तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

By - Ek Hindi Shayari

किसी को किसी से मिलाती हैं यादें दूरियों की दूरी मिटाती हैं यादें किसी को होश में लाती हैं और किसी को पागल बनाती हैं यादें

सब सही करके भी गलत हूँ मैं ये कैसी तेरी फरियादें हैं मैंने दिल का कमरा जला दिया यहाँ फिर भी तेरी यादें हैं

कुछ वादे टूट जाते हैं बस बातें रह जाती हैं मिलने वाले बिछड़ जाते हैं और यादें रह जाती हैं

इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं

ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे

दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी

कभी तुम्हारे लबों पे ये बात आती होगी ना उसने जब जब रुलाया तुम्हें मेरी याद आती होगी ना

जाते जाते मुड़ कर देखा ही नहीं उसने अपने कदमों को रोका ही नहीं यादें तो सताएगी ज़िन्दगी भर पर उसने मेरे बारे 2 पल सोचा ही नहीं

कुछ ख़ास नहीं अब बस खामोश हूँ इस दिन की अब कहीं रात नहीं होगी यादें तो उम्र भर साथ चलेंगी पर उस बेवफा की अब कहीं बात नहीं होगी

Yaad Shayari  पर और भी शायरी पढ़े निचे क्लिक करके 

By - Ek Hindi Shayari

Arrow