दिल को छू जाने वाली True Love Shayari

By - Ek Hindi Shayari

छुप कर तुझे देखना याद आता है बहुत याद आता है वो अचानक तेरा मिलना तेरा मुझे छूना ऐसे लगता है जैसे धीमी बारिश में ठंडी हवाओं का चलना

तुम्हें चाँद भी तो कहना गलत होगा ना, तुम में तो कोई दाग़ ढूंढने पर ना मिले !!

गुलाब हैरान है ये कैसा मंज़र है, एक शख़्स में खुशबु मुझसे बेहतर है..!

तुझसे सोचते सोचते दिल निकल जाता है तेरे ख्वाबों के सहारे रात मुझे यकीन है आएगा वो वो दिन एक दिन जब होगा तू मेरा और मेरे साथ

खुल के कहो मैं क्या हूँ तुम्हारे लिए तुम तो खुदा का तोहफा हो हमारे लिए पूछते हो क्यों देखता हूँ मैं तुम्हें तुम्हें नहीं पता तुम क्या हो हमारे लिए

मुझे इश्क़ है इश्क़ की बात कर तू इस रात को यूँ ना बर्बाद कर तुझे क्या ख़बर कितना तरसा हूँ मैं आज हुस्न की मुझपे बरसात कर

बातें करता हूँ तारों से मैं तेरी और सिर्फ तेरी मुमकिन नहीं बिन तेरे जीना तू कैसे होगी मेरी, सिर्फ मेरी

तुम कहोगे तो खुदा से भी लड़ जाऊँगा, हर जनम में साथ तेरा मैं यूँ ही निभाऊँगा !!

बाल संवारने से लेकर चोटी तक बनाऊंगा, तू एक बार हाँ तो कर जान, मैं तेरे लिए रोटी भी बनाऊंगा !!

True Love Shayari  पर और भी शायरी पढ़े निचे क्लिक करके 

By - Ek Hindi Shayari

Arrow