Heart touching शायरी लव स्टोरी 2 line

By - Ek Hindi Shayari

मेरी बंद आँखों का सच्चा ख्वाब हो तुम, मेरी तन्हाइयों के सवालों का जवाब हो तुम, अब तो खुदाई भी रूठ जाए तो गम ना होगा मेरी दुनिया, कायनात मेरा चाँद हो तुम…!!

तलाश कर देखो मेरी मोहब्बत को अपने दिल में, दर्द हो तो समझ लेना के मोहब्बत अब भी बाकी है..!

यादों की धुंध में आपकी परछाई सी लगती है, कानो में गूंजती शहनाई सी लगती है, आप करीब हैं तो अपनापन है, वरना सीने में सांस भी पराई सी लगती है…

क़यामत टूट पड़ती है, ज़रा से होंठ हिलने पर ! जाने क्या हस्र होगा, जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे

दिल से दिल मिले होते तो हमारे भी सपने पुरे हो जाते , फूल काँटों पे नहीं खिले होते, तो फूल तो कोई भी बन जाते, अगर कांटे नहीं होते!

तेरी धड़कन ही ‪ज़िंदगी‬ का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी ‪‎मोहब्बत‬ तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!

सीख लो यह इश्क का पहला सबक होता है इश्क में हुक्म नहीं बस हक़ होता है।

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

काँच का तोहफा ना देना कभी, रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं, जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना, अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है

True Love Shayari  पर और भी शायरी पढ़े निचे क्लिक करके 

By - Ek Hindi Shayari

Arrow